नित वन्दनीय माँ शारदा के चरणों में कोटि-कोटि नमन l बाल बाटिका सरस्वती विद्या मंदिर घुमारवीं के पावन प्रांगण में उपस्थित अतिथि महानुभाव, वरिष्ठ अधिकारी गण, प्रबंध समिति के सदस्य , पूर्व छात्र ,अभिभावक वृन्द एवं छात्र भैया बहनों अत्यंत हर्ष का विषय है , कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर आपकी उपस्थिति में विद्यालय सत्र 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन मै आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ l सर्व प्रथम मैं विद्यालय के इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डालना चाहता हूँ l

विद्यालय का इतिहास

हिमाचल प्रदेश में विद्या भारती का कार्य हिमाचल शिक्षा समिति के रूप में 1980 में पावंटा साहिब में पहला स० वि० मंदिर प्रारम्भ होने के साथ हुआ I घुमारवीं में भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रेरणा से कुछ निष्ठावान लोग इस पुनीत कार्य में जुट गए l विद्यालय वर्ष 1983 में शिशु वाटिका के बावन 52 विद्यार्थियों के साथ किराये के भवन में प्रारम्भ हुआ था I कुछ वर्षों तक विद्यालय किराये के भवन मे ही चलता रहा l अभिभावकों की मांग के अनुसार इसको पहले उच्च व वर्तमान में वरिष्ठ विद्यालय कर दिया गया है l

वर्तमान में विद्यालय

वर्तमान में जो विद्यालय का स्वरुप है , इसमें स्वर्गीय अच्छर सिंह ठाकुर जी का विशेष योगदान है I विद्यालय हिमाचल शिक्षा समिति से संचालित एवं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा मान्यता प्राप्त है I इसका अपना भवन है जिसमें 23 कमरे एवं एक वंदना हाल है I विद्यालय में 347 भैया / बहन ,25 आचार्य /दीदीयां व आठ अन्य कर्मचारियों के सहयोग से भारतीय संस्कृति के अनुरूप समाज उपयोगी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैंI

आज विद्यालय में विद्यार्थियों को वाहन सुविधा भी प्रदान की जा रही है I सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण विद्यालय परिसर कैमरे की निगरानी में है I विद्यालय में त्रिभाषीय सूत्र हिंदी, संस्कृत व अंग्रेजी का निर्वहन किया जाता है I भैया / बहनों के मानसिक ,बौद्धिक, शारीरिक ,नैतिक एवम आध्यात्मिक विकास हेतू पांच आधारभूत विषयों का क्रियान्वयन व पंचपदी पर आधारित शिक्षण व्यवस्था है I शैक्षणिक गुणवत्ता हेतू हिमाचल शिक्षा समित्ति द्वारा हर तीसरे वर्ष 30 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाता है l प्रतिवर्ष 3 दिवसीय आचार्य विकास वर्ग भी हमारे विद्या मंदिरों में करवाया जाता है I इस वर्ष आचार्य / दीदियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार चंडीगढ़ एवं बणी हमीरपुर में 4 दिवसीय प्रशिक्षण करवाया गया I

अखिल भारतीय स्तर तक ज्ञान विज्ञान मेले में भैया /बहनों की सहभागिता रहती है, इसी प्रकार खेलकूद प्रतियोगिता को SGFI (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ) द्वारा मान्यता प्रदान की गई है I प्रत्येक सत्र में NTSE ,मेधावी छात्रवृति परीक्षा एवम अखिल भारतीय संस्कृति परीक्षा का आयोजन किया जाता है l

परीक्षा परिणाम

प्रत्येक वर्ष की भांति गत वर्ष भी परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा I सत्र 2023-24 में बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा में दसवीं का परिणाम शत- प्रतिशत रहा l बहन धृति वर्मा ने 679/700 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया l विद्यालय के 17 भैया / बहनों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए l 28 विद्यार्थियों को बोर्ड की ओर से मेरिट सर्टिफिकेट जारी किये गए हैं l
12 वीं कक्षा का परिणाम भी शत – प्रतिशत रहा ,भैया अवनीश ने 445 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया l सभी भैया बहन प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे l 15 विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त हुए l

बोर्ड कक्षाओं के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा I

विद्यालय गतिविधियां /कार्यक्रम

वर्तमान सत्र में विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किये गए:-

विद्यालय के शिक्षकों एवम छात्रों द्वारा समाज के उपेक्षित क्षेत्रो में शिक्षा का प्रसार करने की विद्या भारती की योजना को आगे बढ़ाने के लिए समर्पण निधि एवं वसंत पंचमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया I

विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू नववर्ष हवन यज्ञ एवं भैया/ बहनों द्वारा झांकियां निकाल कर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया I

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भैया / बहनों ने पेंटिंग ,पोस्टर मेकिंग ,नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिता व रैली निकाल कर जन जागरण का सन्देश दिया l

विद्यालय में खेल दिवस पर भारतीय परम्परा पर आधारित खेल प्रतियोगितायें करवाई गईंI

हिंदी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में कक्षा चतुर्थ से द्वादश तक के सभी भैया बहनों ने भाग लिया l

विद्यालय में सदन के अनुसार रंगोली प्रतियोगिता ,राखी बनाओ ,दीया बनाओ , मेहँदी प्रतियोगिता , आर्ट एवं क्राफ्ट प्रतियोगितायें आदि करवाई गईं l

उपलब्धियां

वर्तमान सत्र की विशेष उपलब्धियां इस प्रकार रही l

तरुण वर्ग में भैया अवनीश किशोर वर्ग में ,बहन कृषिका ने अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में हिमाचल प्रान्त में प्रथम स्थान प्राप्त किया I

अखिल भारतीय संस्कृति प्रशन मंच प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रान्त स्तरीय संस्कृति महोत्सव चिन्तपूर्णि में हमारे विद्यालय के बाल वर्ग व किशोर वर्ग के भैया / बहनों ने द्वितीय स्थान व् तरुण वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर क्षेत्र मोहाली पंजाब में द्वितीय स्थान प्राप्त किया l संस्कृत प्रश् मंच में किशोर वर्ग के भैया / बहनों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l संगणक

( कंप्यूटर) प्रशंमंच वाशिंग जिला कुल्लू में किशोर वर्ग के भैया द्वितीय स्थान पर रहे l

खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय की शतरंज की टीमें UNDER -14 व UNDER 17 के भैया/ बहनों व तरुण वर्ग की टीम ने प्रान्त में प्रथम स्थान प्राप्त कर उतर क्षेत्र की प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रधिनिधित्व किया l

ग्याहरवीं की बहिन रुचिका शर्मा ने 3000 मीटर (रेस ) में प्रथम स्थान प्राप्त कर उतर क्षेत्र की प्रतियोगिता दिल्ली में भाग लिया l

इस वर्ष हमारे विद्यालय की पूर्व छात्रा पूजा शर्मा का चयन प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी के रूप में हुआ l

कक्षा दशम की छात्रा दीपांशी ने मेधावी छात्रवृति परीक्षा की मेरिट सूची में छठा स्थान प्राप्त कर 2000 रु की प्रोत्साहन राशि प्राप्त की l

आगामी योजनाए

बाल बाटिका घुमारवीं को आदर्श बाल बाटिका के रूप में विकसित करने की योजना है l

संगणक कक्ष को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा ताकि विद्यार्थियों को इसका पूर्ण लाभ मिल सके l

विद्यालय में कौशल विकास के विषय लागू करने की योजना है l

आगामी सत्र में निर्माणाधीन भवन का निर्माण करने की भी योजना है l

आभार प्रदर्शन

उपर्युक्त सभी उपलब्धियों के आधार पर यह मानना तर्क संगत होगा कि हमारा विद्यालय समाज व राष्ट्र की आशा के केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है l इस स्थिति को प्राप्त करने के लिए प्रबंध समिति ,जिला समिति के कुशल मार्गदर्शन व आचार्य/ दीदियों और कर्मचारी बंधुओं के अथक परिश्रम के साथ – साथ हमारे अभिभावकों के सहयोग के प्रति विनम्र कृतज्ञता प्रकट करते हुए यह प्रतिवेदन आपको सादर समर्पित है l

धन्यवाद